WISDOM OF LIFE...................The achievement of your goal is assured - the moment you commit yourself to do it.

Puchta he jab koi Duniya me Mohabbat he kaha.. Muskura deta hun main aur yaad aa Jati he “MAA” Happy Mothers Day.





माँ
लबों पर उसके कभी बद-दुआ नहीं होती
बस एक माँ है जो कभी ख़फा नहीं होती ।

इस तरह मेरे ग़ुनाहों को वो धो देती है,
माँ  बहुत गुस्से में होती है, तो रो देती है ।

मैंने रोते हुए पोंछा था किसी दिन आँसू,
मुद्दतों माँ ने नहीं धोया दुपट्टा अपना ।

अभी ज़िंदा है माँ मेरी, मुझे कुछ भी नही होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ, दुआ भी साथ चलती है ।

जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
माँ दुआ करती हुई ख़्वाब में आ जाती है ।

ऐ अन्धेरे देख ले, तेरा मुँह काला हो गया,
माँ ने आँखे खोल दी, घर में उजाला हो गया ।

मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिशता हो जाँऊ,
माँ से इस तरह लिपटुँ, कि बच्चा हो जाँऊ ।

मुन्नवर माँ के आगे, यूँ कभी खुलकर नहीं रोना,
जहाँ बुनियाद हो, इतनी नमी अच्छी नहीं होती ।

 












1 comment:

  1. Maa se rishta aisa banaya jaae,
    Jisko nigaaho me bithaya jae,
    Rahe uska mera rishta kuch aisa ki
    Wo agar udaas ho to humse bhi muskuraya na jaae…

    ReplyDelete